जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : मझौली में ढाई करोड़ की 13.71 हेक्टेयर शासकीय भूमि कराई मुक्त, अतिक्रमण कर की जा रही थी खेती

जबलपुर। मप्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में शनिवार को जबलपुर जिला प्रशासन ने मझौली तहसील के ग्राम लड़ोई में 13.71 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। मझौली के लड़ोई की भूमि पर 7 लोगों द्वारा अतिक्रमण कर खेती की जा रही थी। जिस पर प्रशासन ने जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा : बिजली के तार से टकराया ट्रक, झुलसने से क्लीनर की मौत


शासकीय भूमि पर की जा रही थी खेती

मझौली तहसीलदार प्रदीप मिश्रा ने बताया कि 13.71 हेक्टेयर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर इसे ग्राम पंचायत सचिव को सौंप दिया गया। शासकीय भूमि पर कब्जा कर खेती की जा रही थी। जिस पर शनिवार को जिला प्रशासन ने जेसीबी चलाकर नष्ट कर दिया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए हैं। वहीं भूमि को जल्द ही कृषि कार्य के लिए नीलाम भी किया जाएगा।

कार्रवाई में ये अधिकारी रहे मौजूद

जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान उप पुलिस अधीक्षक सिहोरा भावना मरावी, तहसीलदार मझौली प्रदीप मिश्रा, थाना प्रभारी सज्जन सिंह, राजस्व निरीक्षक लखन लाल लोधी एवं पटवारी संजीव कुशवाहा मौके पर मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button