जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : पुलिस भर्ती दौड़ में एक और युवक की मौत, भीषण गर्मी को देखते हुए गृह मंत्री ने किया ये ऐलान

मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में पुलिस भर्ती दौड़ में शामिल होने आए एक और युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बालाघाट निवासी 29 वर्षीय इंदरकुमार लिल्हारे 10 मई की शाम को पाली में 800 मीटर की दौड़ पूरी करने के बाद अचानक बेहोश हो गया था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

गृह मंत्री ने किया ये ऐलान

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट को वर्तमान में भीषण गर्मी को देखते हुए 2 जून तक स्थगित कर दिया है।

बुधवार को भी एक युवक की मौत हुई थी

बधुवार को सिवनी के खेड़ा निवासी 22 वर्षीय नरेंद्र कुमार गौतम पुलिस भर्ती दौड़ में शामिल होने के लिए जबलपुर के रांझी पहुंचे थे। रांझी थाना प्रभारी ने बताया कि करीब 800 मीटर की दौड़ के बाद अचानक नरेंद्र की तबीयत खराब हो गई। वे दौड़ने के बाद लेट गया, उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- खरगोन में फिर क्यों लागू हुई धारा 144, बिना अनुमति नहीं होंगे ये आयोजन

संबंधित खबरें...

Back to top button