
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में गुरुवार को भू-माफियाओं के विरुद्ध प्रशासन की एक बार फिर बड़ी कार्रवाई सामने आई है। माढ़ोताल में तालाब की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जों को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया है।
40 एकड़ भूमि को मुक्त कराया
कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस और नगर निगम द्वारा सयुंक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में माढ़ोताल तालाब की करीब 40 एकड़ भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को हटाया गया है।
भूमि की कीमत लगभग 280 करोड़ रुपये
एसडीएम अधारताल नमः शिवाय अरजरिया के अनुसार माढ़ोताल तालाब की इस भूमि में से 10 एकड़ भूमि जबलपुर विकास प्राधिकरण के नाम पर दर्ज है। तालाब मद की शेष 30 एकड़ निजी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा कर यहां प्लॉटिंग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि आईएसबीटी से लगी तालाब की इस सम्पूर्ण भूमि की कीमत 7 करोड़ रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से लगभग 280 करोड़ रुपये है।
क्या है पूरा मामला ?
एसडीएम अधारताल के अनुसार, माढ़ोताल तालाब की भूमि पर माफियाओं द्वारा इलाहाबाद निवासी पुरुषोत्तम टण्डन का फर्जी मुख्तयार नामा लेकर प्लॉटिंग की जा रही थी। बता दें कि यहां सड़क, नाली आदि का निर्माण भी किया जा रहा था। जबकि तालाब की भूमि का किसी भी स्थिति में मद परिवर्तन नहीं किया जा सकता।
एसडीएम अधारताल ने बताया कि हाल ही में भू-माफियाओं द्वारा तालाब की इस भूमि की प्लॉटिंग कर प्लॉट बेचे जाने की शिकायतें भी मिली थीं। जिसकी जांच के बाद दो लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी। कार्रवाई के दौरान तालाब की भूमि पर कब्जा कर बनाई गई बारातघर की बाउंड्रीवॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया है।
जबलपुर: प्रशासन ने फिर की बड़ी कार्रवाई,
माढ़ोताल तालाब की 40 एकड़ भूमि को कराया अवैध कब्जे से मुक्त. भूमि की कीमत लगभग 280 करोड़ रु। #JabalpurNews @jabalpurdm#PeoplesUpdate pic.twitter.com/oEEQWqfiTU— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 28, 2022