ताजा खबरराष्ट्रीय

बीबीसी पर छापे; कांग्रेस पर प्रवक्ता बनने के आरोप, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बोले-कानून से ऊपर कोई नहीं

मुंबई। बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों पर जारी आयकर के सर्वे की कार्रवाई के बीच कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। इस पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर विपक्ष बीबीसी का प्रवक्ता क्यों बन रहा है, जबकि उसने यूपीए कार्यकाल में खुद कंपनी की कर अपवंचना की जांच कराई थी। इस बीच, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग इस सर्वे के बारे में विवरण साझा करेगा, जो उसने दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के ऑफिसों में किया है।

कार्रवाई पूरी होने पर शेयर करेंगे जानकारी

भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के कार्यालयों पर आयकर विभाग पर चल रही कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा- कोई भी देश के कानून से ऊपर नहीं हो सकता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आयकर विभाग समय-समय पर ऐसी जगहों पर सर्वे करता है, जहां कुछ अनियमितताओं की शिकायत होती हैं। उन्होंने कहा- जब सर्वेक्षण खत्म हो जाता है, तो कार्रवाई के बारे में जानकारी शेयर की जाती है। अधिकारी बाकायदा प्रेस वार्ता भी आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जब आयकर विभाग अपना सर्वेक्षण पूरा करेगा, तो वह आपके साथ पूरी जानकारी शेयर करेगा। आयकर विभाग ने मंगलवार को टैक्स चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के दफ्तरों में सर्वे की कार्रवाई शुरू कर है। ब्रिटेन की इस कंपनी ने कार्रवाई को लेकर कहा कि हम विभाग के साथ पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं।

कांग्रेस लगातार उठा रही सवाल

बीबीसी पर छापों को लेकर कांग्रेस लगातार भाजपा पर सवाल उठा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कांग्रेस ने BBC के माइक को कांटेदार तांरों में बंधा हुआ फोटो शेयर किया। इसमें नीचे लिखा गया है कि मीडिया की आजादी के मामले में भारत 180 देशों में से 150वें नंबर पर है। कांग्रेस ने पीएम मोदी का एक पुराना इंटरव्यू शेयर किया। इसमें मोदी कह रहे हैं कि लोकतंत्र में मीडिया ताकतवर नहीं होगा तो देश चलेगा नहीं। ऐसा डरपोक मीडिया देश को नहीं चाहिए। कितना भी बड़ा तीसमारखां हो, मीडिया डटकर खड़ा रहे।

बीबीसी की प्रवक्ता क्यों बनी कांग्रेस

उधर, सवाल ये भी उठ रहा है कि विपक्ष बीबीसी का प्रवक्ता क्यों बन गया है, जबकि यूपीए सरकार के दौरान भी बीबीसी पर सरकार ने कर अपवंचना के सवाल उठाए थे। इस पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सरकार डरी हुई है। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के बाद ही यह कार्रवाई क्यों हुई?

एडिटर्स गिल्ड ने कहा- मीडिया को डराया जा रहा

BBC इंडिया के कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वे पर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने कहा कि यह सरकार की आलोचना करने वाले मीडिया संस्थानों को डराने और परेशान करने के लिए सरकारी एजेंसियों के उपयोग की प्रवृत्ति की निरंतरता है। एडिटर्स गिल्ड ने एक बयान जारी कर मांग की कि ऐसी सभी जांच में काफी सावधानी और संवेदनशीलता बरती जाए, जिससे पत्रकारों और मीडिया संगठनों के अधिकार कमजोर नहीं हों।

संबंधित खबरें...

Back to top button