अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

तबाही मचा रहा इजराइल, हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले तेज, 700 लोग मारे गए

यरूशलम इजराइल और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई जारी है। लेबनान में इस सप्ताह इजराइल के हमलों में करीब 700 लोग मारे गए हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इजराइल ने लेबनान पर यह कहते हुए हमले तेज कर दिए हैं कि वह हिज्बुल्लाह की सैन्य क्षमताओं और उसके वरिष्ठ कमांडरों को निशाना बना रहा है।

शीर्ष इजराइली अधिकारियों ने धमकी दी है कि यदि हिज्बुल्लाह की ओर से गोलीबारी जारी रही, तो वह लेबनान में भी गाजा जैसे विध्वंस को दोहराएगा। इससे इस बात की आशंका पैदा हो गई है कि सात अक्टूबर से गाजा में हुई इजराइली सैन्य कार्रवाई लेबनान में दोहराई जाएगी।

लाखों लोग घर छोड़ने पर मजबूर

  • ‘इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन’ ने गुरुवार को अनुमान व्यक्त किया कि हमास के पक्ष में उत्तरी इजराइल में हिज्बुल्लाह द्वारा रॉकेट दागना शुरू किए जाने के बाद से लेबनान में 200,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं।
  • उससे पहले हमास द्वारा इजराइल में घुसकर तबाही मचाए जाने के बाद इजराइल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी।
  • लेबनान ने कहा कि इस समयावधि में उसकी सीमा पर कुल 1540 लोग मारे गए हैं।
  • अमेरिका, फ्रांस और अन्य सहयोगी देशों ने 21 दिनों के संघर्ष विराम का संयुक्त आह्वान किया है।
  • लेबनान के विदेश मंत्री ने संघर्ष विराम प्रयासों का स्वागत किया एवं इजराइल द्वारा ‘लेबनान के सीमावर्ती गांवों में मचाई जा रही सुनियोजित तबाही’ की निंदा की।
  • इजराइली वाहनों को टैंक और बख्तरबंद वाहनों को लेबनान से सटी देश की उत्तरी सीमा पर ले जाते हुए देखा गया। कमांडरों ने रिजर्व सैनिकों को बुलाने का आदेश जारी किया है।
  • नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल हिज्बुल्ला पर “पूरी ताकत से” हमला कर रहा है और जब तक उसके लक्ष्य पूरे नहीं हो जाते, तब तक वह नहीं रुकेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button