
इजराइल के तेल अवीव शहर के डिजेंगॉफ स्ट्रीट इलाके में गुरुवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग हुई। हमले में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, लोग 10 घायल है। इनमें 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस हमले के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा है कि इस दुख की घड़ी में अमेरिका इजराइल के साथ खड़ा है।

व्यस्ततम इलाके में हुई गोलीबारी
डीजेनगोफ स्ट्रीट पर एक भीड़- भाड़ वाले रेस्टोरेंट में बंदूक धारी ने गोलीबारी की। घटना के बाद इजराइली पुलिस ने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर भी जारी की है। पूरे इलाके में उसे पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घटना वाले इलाके में कई बार और रेस्टोरेंट हैं। प्रधानमंत्री नफ्टाली बेनेट ने कहा है कि हमलावर कहीं भी हो, हम उसे पकड़ लेंगे।

इस दुख की घड़ी में इजराइल के साथ है अमेरिका
अमेरिका ने भी इस घटना की निंदा करते हुए आतंक के खिलाफ इजराइल का साथ देने की बात की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन ने कहा, ‘इस आतंकी हमले में दो मासूम लोगों की जान गई। अमेरिका के लोग ऐसे दुख के वक्त में इजराइल के साथ खड़े हैं। इस मुद्दे को लेकर हम इजराइल के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं।’
लगातार हो रहे हैं हमले
इजराइल में बीते 2 हफ्ते में इस तरह का यह चौथा हमला है। पिछले महीने के आखिर में, तेल अवीव में एक फिलिस्तीनी बंदूकधारी ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे कुछ दिन पहले, उत्तरी शहर हदेरा और दक्षिणी शहर बेर्शेबा में दो हमलों में छह लोग मारे गए थे। आतंकी संगठन हमास ने हमले की तारीफ की है लेकिन अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।