अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

चीन में इजराइल के राजनयिक पर चाकू से जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती

बीजिंग। इजराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच चीन में इजराइली राजनयिक पर जानलेवा हमला हुआ है। हमलावर ने इजराइली राजनयिक पर चाकू से अटैक किया है। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इजराइली विदेश मंत्रालय ने हमले की पुष्टि की है। मंत्रालय की ओर से बताया गया कि, राजनयिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बीजिंग में इजराइली दूतावास के एक राजनयिक पर शुक्रवार को ये हमला किया गया। हालांकि, हमले की वजह सामने नहीं आई है।

आतंकी हमले की आशंका

आशंका जताई जा रही है कि, यह एक आतंकी हमला हो सकता है। हमास (Hamas) पर कार्रवाई को देखते हुए यह बदले की कार्रवाई हो सकती है। इजराइल और हमास युद्ध का आज सातवां दिन है। इसमें इजराइल, हमास पर भारी पड़ रहा है। इससे पहले मिस्र में इजराइली पर्यटकों पर एक पुलिस अधिकारी ने फायरिंग कर दी थी। जिसमें दो इजराइली पर्यटक और एक मिस्र के नागरिक की मौत हो गई थी।

इजराइल-हमास के बीच जारी है जंग

हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजराइल में घुसकर हमला कर दिया था। उसके बाद से इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग में अब तक 2,700 लोग मारे जा चुके हैं, इनमें करीब 1,300 इजराइली हैं। वहीं अब तक करीब 1,400 फिलिस्तीनियों की भी जान जा चुकी है। हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइल के मुताबिक, 6 दिनों में उसकी सेना ने हमास के 3,600 ठिकानों पर हमला किया है। 6 हजार बम गाजा पर दागे गए हैं, जिनका वजन करीब 4 हजार टन है। दुनिया भर के इजराइली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं।

गाजा में 400 से ज्यादा बच्चों की मौत

12 अक्टूबर को हुए हमलों में 151 फिलिस्तिनियों की मौत के बाद गाजा में कुल मौतों का आंकड़ा 1,417 हो गया। इनमें 447 बच्चे हैं। वहीं 6,268 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 दिन में गाजा की 22 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह हुई हैं। 10 अस्पतालों और 48 स्कूलों को भी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा UN के मुताबिक 3 लाख से ज्यादा लोग गाजा में घर छोड़ने को मजबूर हुए हैं।

यह है गाजा पट्टी का पूरा विवाद

गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिम बाहुल्य वाला इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इंकार करते हैं।

हमास ने इजराइल पर किया हमला।

UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइश राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत 212 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली फ्लाइट, केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने किया स्वागत

संबंधित खबरें...

Back to top button