ताजा खबरराष्ट्रीय

Fatal Road Accidents: 13 की मौत, गुजरात के साबरकांठा में कार और ट्रक की टक्कर, तमिलनाडु में पेड़ से टकराई पर्यटक वैन

अहमदाबाद/ चेन्नई। देश में सड़क हादसों में लोगों की मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार को अलग-अलग राज्यों में हुए दो बड़े हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

गुजरात में 7 लोगों की मौत

गुजरात के साबरकांठा में बुधवार सुबह हिम्मतनगर हाईवे पर हादसा हो गया। यहां एक इनोवा कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका हिम्मतनगर सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुजरात के साबरकांठा में हादसा।

शामलाजी मंदिर से लौट रहे थे

पुलिस के मुताबिक, कार सवार सभी 8 लोग अहमदाबाद के रहने वाले थे। सभी शामलाजी मंदिर के दर्शन करके से अहमदाबाद लौट रहे थे। इसी दौरान कार की ट्रक के पिछले हिस्से से टक्कर हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार का बंपर उड़ गया और शव फंस गए। कार की बॉडी को गैस कटर से काटकर शवों को निकाला गया।

मृतकों की हुई पहचान

मरने वालों की पहचान धनवानी, चिराग, रविभाई, रोहित, गोविंद, राहुल, रोहित और बर्थ के रूप में हुई है। वहीं 22 साल के हनीभाई शंकरलाल टोटवानी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में 6 लोगों की मौत

तमिलनाडु के उलुंदुरपेट में एक पर्यटक वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उलुंदुरपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा के समय इलाके में भारी बारिश हो रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव पीएम के लिए भेज दिए।

तमिलनाडु के उलुंदुरपेट में पर्यटक वैन पेड़ से टकराई।

मुरुगन मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के शिकार लोग तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में तिरुचेंदूर मुरुगन मंदिर के दर्शन करने के बाद रानीपेट में अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उलुंदुरपेट के मेट्टाथुर गांव के पास भारी बारिश की वजह से वैन चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और पेड़ से जा टकराया।

ये भी पढ़ें- जब सामने आई ‘गुलशन’ बन शादी करने वाले रियाज की सच्चाई… जानिए क्या है आंध्र प्रदेश, J-K और छत्तीसगढ़ से जुड़ी Love Jihad Conspiracy

संबंधित खबरें...

Back to top button