
तेहरान। ईरान में बुधवार को हुए बम धमाकों से पूरा देश दहल उठा है। यहां केरमन शहर में सिलसिलेवार दो धमाके हुए । जिसमें 103 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 141 लोग घायल हुए हैं। सुलेमानी के मकबरे के पास हुए धमाकों के बाद देश में राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
बदला लेने की खाई कसम
वहीं, सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खुमैनी ने बदला लेने की कसम खाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। हालांकि, ईरानी सेना के कमांडर इस्माइल कानी ने हमलों के पीछे दुश्मन देशों को जिम्मेदार ठहराया है।
20 मिनट के गैप में दो धमाके
बुधवार को कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी थी। ईरान की न्यूज एजेंसी तसनीम के अनुसार, कब्रिस्तान के मेन गेट के पास विस्फोटकों से भरे 2 ब्रीफकेस रखे गए थे। धमाके रिमोट कंट्रोल की मदद से किए गए। पहला धमाका हुआ, जैसे ही सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो भीड़ में दूसरा धमाका हुआ। दोनों धमाकों के बीच करीब 20 मिनट का गैप था। पहला धमाका सुलेमानी के मकबरे से 700 मीटर दूर हुआ। दूसरा धमाका, सिक्योरिटी चेक पोस्ट के पास हुआ है। सुलेमानी को 2020 में अमेरिका और इजराइल ने बगदाद में एक मिसाइल अटैक में मार गिराया था।
ईरान में सबसे बड़ा आतंकी हमला
ईरान में हुए धमाके के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह अमानवीय और क्रूर है। इन हमलों के पीछे जो भी हैं उन्हें सजा मिलेगी। वहीं, ईरान के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा है कि ये ईरान की धरती पर हुआ अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
ये भी पढ़ें- ईरान में पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो ब्लास्ट, 73 लोगों की मौत; 170 से ज्यादा घायल
One Comment