IPL : पाकिस्तान हमले के बीच दिल्ली-पंजाब मैच रद्द, दर्शकों ने लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, स्टेडियम खाली
Publish Date: 8 May 2025, 9:45 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
धर्मशाला। पाकिस्तान की ओर से हो रहे हमलों और भारत के जवाबी सैन्य कार्रवाई के बीच अब इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग पर भी साफ नजर आने लगा है। गुरुवार शाम धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चल रहे मैच को सुरक्षा कारणों के चलते रद्द कर दिया गया है। मैदान की सभी फ्लड लाइट्स को बंद कर दिया गया और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को तत्काल बाहर निकालने का आदेश दे दिया गया। दर्शकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
10.1 ओवर के बाद रोका गया खेल
जब मैच रोका गया, उस समय पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले ओपनर प्रियांश आर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 70 रन बनाए थे। उन्हें टी नटराजन ने माधव तिवारी के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन जैसे ही पंजाब की पारी के 11वें ओवर की पहली गेंद डाली गई, स्टेडियम के फ्लड लाइट्स अचानक बंद कर दिए गए और मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए।
सभी दर्शकों को बाहर निकालने का आदेश
सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन और BCCI अधिकारियों ने मिलकर फौरन निर्णय लिया कि स्टेडियम को खाली कराया जाए। लाइट्स बंद होते ही मैदान पर अंधेरा छा गया और दर्शकों में घबराहट का माहौल बन गया। पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने दर्शकों से शांतिपूर्वक बाहर निकलने की अपील की और करीब 10 मिनट में स्टेडियम को खाली करा लिया गया।

फिलहाल जुलाई 2024 से पीपुल्स अपडेट में सब-एडिटर हूं। बीते 3 वर्षों से मीडिया में सक्रिय हूं। 12वीं म...Read More