क्रिकेटखेल

IPL 2022 : RCB और KKR की भिड़ंत आज, बैंगलोर-कोलकाता में से किसका पलड़ा है भारी?

IPL 2022 का छठा मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद KKR आज के मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा। वहीं RCB अपनी पहली जीत की तलाश में उतरेगी। ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमों में से किसका रिकॉर्ड रहा है अच्छा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अब तक कुल 30 मैच खेले गए हैं। इसमें से KKR 16 बार जीती है, जबकि 13 मुकाबलों में RCB ने बाजी मारी है। दोनों टीमें के बीच पिछले 10 मुकाबलों में कोलकाता ने 6 और बैंगलोर ने 4 मैच जीते हैं।
RCB के खिलाफ KKR का सर्वोच्च स्कोर 222 रन का रहा है, जबकि छोटा स्कोर 84 रन का है। वहीं, RCB ने KKR के खिलाफ 213 रन का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। एक बार ये टीम 49 रन पर सिमट चुकी है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग-11

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम

कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला 30 मार्च को मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- CSK vs KKR : रविंद्र जडेजा की कप्तानी में पहला मैच हारी चेन्नई, कोलकाता ने हासिल की जीत

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें- SRH vs RR IPL : राजस्थान ने हैदराबाद को 61 रन से हराया, कप्तान सैमसन ने खेली यादगार पारी

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button