भोपालमध्य प्रदेश

महंगाई का झटका : MP में सांची ने अपने उत्पाद के रेट बढ़ाए, देखें लिस्ट

मध्यप्रदेश में एक बार फिर आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने सांची श्रीखंड, पेड़ा, दही, छाछ, लस्सी के दाम 11% से 20% तक बढ़ा दिए हैं। बता दें कि नए रेट शुक्रवार से लागू होंगे।

पहले दूध के दाम बढ़ाए गए थे

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने दूध के दाम 4 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिए थे। जबकि मिल्क प्रोडक्ट के दाम कोरोना काल से पहले ही बढ़ा दिए गए थे।

नई रेट लिस्ट

उत्पाद वजन पुराना रेट नया रेट
श्रीखंड 100 ग्राम 25 रु. 30 रु.
फ्लेवर्ड मिल्क 200 एमएल 25 रु. 30 रु.
पेडे़ 250 ग्राम 90 रु. 100 रु.
पेड़ 500 ग्राम 170 रु. 190 रु.
सादा दही 200 ग्राम 20 रु. 25 रु.
दही पॉली पैक 400 ग्राम 25 रु. 30 रु.
पनीर 200 ग्राम 75 रु. 80 रु.
सादा मठा 500 एमएल 12 रु. 15 रु.
टेबल बटर 100 ग्राम 46 रु. 52 रु.
गुलाब जामुन 1 किग्रा 200 रु. 220 रु.

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button