इंदौरग्वालियरजबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

इंदौर के रंजीत ने दिल लिया जीत – कपिल शर्मा शो में पहुंचे यातायात के डांसिंग कॉप

इंदौर — इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह अपने अनोखे स्टाइल के लिए देश भर में जाने जाते हैं। वैसे तो रंजीत सिंह को पहले भी कई अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी ट्रैफिक पुलिसवाले को यह अवॉर्ड मिला है। 17 साल की कड़ी मेहनत और काम के प्रति लगन के चलते उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है। शनिवार को नेटफ्लिक्स दिखाए गए कपिल शर्मा शो में इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह पहुंचे, रंजीत ने अपने अनोखे ट्राफिक कंट्रोल करने के साथ ही मौजूद सभी एक्टर्स का मन मोह लिया। रंजीत ने इस दौरान ट्राफिक जागरूकता को लेकर सभी को कई अहम जानकारी भी दी।

रेड लाइट पर कोई रुकता नहीं था अब मेरा डांस देख कोई जाता नहीं हैं –

शनिवार को नेटफ्लिक्स मे प्रसारित कपिल शर्मा शो में स्पेशल गेस्ट के रुप में पहुंचे इंदौर के यातायात के जवान रंजीत सिंह ने कुछ अनोखे अंदाज में अपनी एंट्री की , रंजीत अपनी डांस स्टेप करते हुए माइकल जेकसन की तरह स्टेज पर पहुंचे , एक फिल्म कि प्रोमोशने के लिए पहुंचे सभी कलाकारों ने इस स्टेप को काफी सराहा , जिसके बाद कपिल ने उनसे पूछा कि दिन भर रात दिन सभी मौसम में इस तरह से यातायात को संभालते हुए आपको काफी परेशानी होती होंगी । इसको लेकर रंजीत ने उन्हे सड़क हादसों में होने वाली मौतों के बारे में भी बताया । रंजीत का कहना था कि हर साल सड़क हादसों में मौत का आंकड़ा डेढ़ लाख के कारोब पहुँच गया हैं। हम कितने भी जातं कर ले लेकिन युवा पीढ़ी को तेज गति से गाड़ी चलाने का काफी शोक हैं। उन्हेइस अनोखे अंदाज से हाई कोर्ट चौराहे पर कई वाहन सवार रुकते हैं । उनका कहना था कि पहले कोई रेड लाइट पर रुकता नहीं था लेकिन अब ग्रीन लाइट होने पर भी कोई सिग्नल से जाता नहीं हैं। उन्हे खुशी हैं कि उन्हे डांस को देखने में ही सही लेकिन कोई तो अपनी स्पीड काम कर लेता हैं।

अनुपम खेर और आदित्य राय कपूर के साथ रंजीत सिंह

रंजीत ने लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रेनिंग दे चुके हैं –

इंदौर के डांसिंग कॉप रंजीत सिंह कुछ समय पहले लद्दाख ट्रैफिक पुलिस को ट्रेनिंग दी है। 23 साल की नौकरी में उन्हें 155 अवार्ड मिल चुके हैं। रोजाना सुबह हाईकोर्ट चौराहे पर अपने डांस से ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले रंजीत को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 3 जून को इंदौर के डांसिंग कॉप को दिल्ली में केरल के राज्यपाल के हाथों भारत गौरव अवॉर्ड मिला।

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

रंजीत सिंह को पुलिस विभाग से 350 अलग-अलग तरह के इनाम मिल चुके हैं। जिसमें से वर्ष 2018 में तत्कालीन डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला द्वारा 25 हजार का नगद पुरस्कार भी शामिल है। रंजीत का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज है। उन्हें ये सम्मान कोरोना काल में की गई सेवा के लिए मिला था।

 

सुनील ग्रोवर व अर्चना पूरन सिंह के साथ रंजीत

हाईकोर्ट जज भी दे चुके उदाहरण

रंजीत सिंह कई सालों से हाईकोर्ट चौराहे पर ट्रैफिक संभाल रहे हैं। जिसके लिए अधिकारी उन्हें प्रोत्साहित कर चुके हैं। 2015 में इंदौर हाईकोर्ट के एक फैसले में उच्च न्यायधीश ने अपने जजमेंट में रंजीत सिंह का उदाहरण देते हुए लिखा कि, यदि अपने कर्तव्य का पालन करना हो तो चौराहे पर खड़े हुए यातायात जवान को देखो। यहीं से डांसिंग कॉप रंजीत सिंह चर्चा में आए।

संबंधित खबरें...

Back to top button