
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शिवदासपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, खेतापुरा गांव में बजरी से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में घासी कोली (35) और मुकेश कोली (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ट्रॉली के नीचे दबे दोनों युवकों को बाहर निकाला। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और शव को रखकर सड़क जाम की तथा प्रदर्शन किया। ग्रामीण मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार, वृत्ताधिकारी रणजी सिंह सेवडा और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया।
आज की अन्य खबरें…
लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में 23 सीरियाई शरणार्थियों की मौत

दमिश्क। लेबनान के यूनीन क्षेत्र पर हवाई हमले में तेईस सीरियाई शरणार्थी मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे है। सीरियाई विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हवाई हमला कुछ ही घंटे पहले शुरू किया गया था, जब इजराइली बलों ने लेबनान और सीरिया के बीच मटरबाह सीमा पर हमला किया था, जिसमें हिंसा से भाग रहे कई शरणार्थी घायल हो गए थे। बयान में इजराइल पर सुरक्षा की मांग कर रहे शरणार्थियों सहित निर्दोष नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने का आरोप लगाया गया। इसने अंतर्राष्ट्रीय कानून, मानवीय कानून और मानवाधिकारों के लिए इज़रायल की ‘‘घोर उपेक्षा” की निंदा करते हुए कहा कि इजराइल की हरकतें मानव जीवन के प्रति उसकी लंबे समय से चली आ रही उदासीनता को दर्शाती हैं। मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अंतर्राष्ट्रीय कानून के बार-बार उल्लंघन के लिए इजराइल को जवाबदेह ठहराने और क्षेत्र में हिंसा को और बढ़ने से रोकने का आग्रह किया।
गरियाबंद में हाथियों ने ग्रामीण को कुचल कर मार डाला
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र में तीन दंतैल हाथियों ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि गुरुवार को कुमार मरकाम मशरूम तोड़ने के लिए जंगल की ओर गया था। तभी तीन हाथियों के दल ने उस पर हमला कर दिया। वहीं, मरकाम को कुचलने के बाद तीनो हाथी महासमुंद जिले की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। जानकारी मिलने के बाद महासमुंद वन मण्डल ने वहां पर ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर खासे चिंतित हैं।