
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में एक महिला अपने बच्चे के साथ में लिफ्ट में फंस गई। जैसे ही पूरे मामले की सूचना पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल प्रभाव से लिफ्ट में फंसी महिला और बच्चे को बाहर निकाला। पुलिस द्वारा लिफ्ट से महिला और बच्चे को निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला ?
मामला इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र का है। यहां एक मल्टी की लिफ्ट में एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ में फंस गई। बता दें कि महिला लिफ्ट में बैठकर मल्टी में नीचे की ओर आ रही थी, लेकिन अचानक दूसरे या तीसरे माले पर अचानक से लिफ्ट रुक गई तो महिला अपने बच्चे के साथ उसी लिफ्ट में फंस गई। जैसे ही लिफ्ट में फंसी महिला की जानकारी तिलक नगर थाना पुलिस को लगी, तत्काल तिलक नगर पुलिस मौके पर पहुंची। महिला और उनके छोटे बच्चों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए गए और दो घंटे में पुलिस ने महिला और उनके बच्चे को लिफ्ट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद महिला ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया, साथ ही महिला का कहना था कि यदि टाइम पर पुलिस नहीं पहुंचती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना घटित हो सकती थी। वहीं, डीसीपी अभिषेक आनंद का कहना है कि लिफ्ट में छोटे बच्चे के साथ महिला के फंसे होने की जानकारी मिली थी और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लिफ्ट में फंसी महिला और उनके बच्चे को बाहर निकाला लिया गया।
#इंदौर : #लिफ्ट में महिला और बच्चा फंसा, तिलक नगर स्थित एक मल्टी का मामला; दो घंटे की मशक्कत के बाद #पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाला, देखें #VIDEO #Lift @CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/ngYhNrH0tt
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 19, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने 10 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज