इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : विजय नगर पुलिस ने डिलीवरी बॉय को गिफ्ट की बाइक, जानें क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की विजय नगर थाना पुलिस का नाम इस समय चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, साइकिल पर जोमैटो कंपनी के लिए फूड डिलीवरी कर रहे जय हल्दे नामक युवक की पीड़ा इंदौर शहर के एक थाना प्रभारी से देखी नहीं गई। उन्होंने थाने के स्टाफ के साथ मिलकर डिलीवरी बॉय को बाइक गिफ्ट कर दी।

TI से नहीं देखी गई पीड़ा, फिर एक दिन…

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि वे एक दिन गश्त पर थे, तभी उन्होंने एक फूड डिलीवरी बॉय को तेज रफ्तार में साइकिल से खाना डिलीवर करते देखा। उन्होंने डिलीवरी बॉय को रोका और साइकिल धीरे चलाने को कहा, इस दौरान डिलीवरी बॉय ने कहा कि उसे जल्द से जल्द खाना पहुंचाना है। उसके पास बाइक खरीदने के लिए रुपये नहीं थे, वे इतना भी नहीं कमाता कि पेट्रोल के पैसे दे सके। थाना प्रभारी ने ये बात अपने पूरे स्टाफ को बताई। जिसके बाद थाने के स्टाफ ने एक दिन का वेतन इकट्‌ठा किया और डाउन पेमेंट कर डिलीवरी बॉय को नई बाइक दिला दी।

घर खर्च भी नहीं निकल पाता

शहर के मालवीय नगर निवासी 18 वर्षीय जय हल्दे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां खाना बनाने जाती हैं और पिता नासिक में मजदूरी का काम करते हैं। वो भी अपनी तरफ से मेहनत करता है और साइकिल पर सवार होकर फूड डिलीवरी के लिए जाता है। कई बार खाना देरी से पहुंचाने के कारण उसे ग्राहकों से डांट भी सुननी पड़ती है। साइकिल से डिलीवरी करने पर दिन भर में 300-400 रुपये ही कमा पाता है। इससे घर का खर्च भी नहीं निकल पाता।

10वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई

डिलीवर बॉय जय ने पुलिस को बताया कि एक्सीडेंट में हाथ टूटने के बाद उसका स्कूल जाना बंद हो गया। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने 10वीं तक ही पढ़ाई की। जय का एक छोटा भाई है, वे उसे पढ़ा रहा है, जो पांचवीं कक्षा में है।

थाने से फोन आने पर घबरा गया

पुलिस को जय ने बताया कि जब रविवार को उसके पास विजय नगर थाने से फोने आया और उन्होंने थाने बुलाया तो वे घबरा गया था। परिवार वाले भी डर गए थे, मां ने बोला कुछ गलत काम तो नहीं किया… जैसे-तैसे जय हिम्मत जुटा कर थाने पहुंचा। तभी थाना प्रभारी तहजीब ने जय से पूछा कि तुम्हें एक नई बाइक दिला दें,  किश्त चुका पाओगे ? उसने खुशी से हां कर दी और फिर विजय नगर पुलिस ने स्टाफ के साथ मिलकर उसे बाइक गिफ्ट कर दी। बता दें कि अब जय बाइक मिलने के बाद तीन गुना कमाई कर पाता है।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button