इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : जीआरपी के हत्थे चढ़े शातिर दंपति, टूटे ब्रीफकेस से पकड़ाई 44 लाख की चोरी; देखें VIDEO

इंदौर। जीआरपी पुलिस द्वारा शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है, जो मौका पाकर सोते हुए यात्रियों के सामान पर हाथ साफ किया करते थे। बता दें कि आरोपी 7 अगस्त को एक ट्रॉली बैग लेकर फरार हो गए थे, जिसमें 44 लाख 88 हजार की एक लीवर जांच की मशीन थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में एक महिला को प्लेटफॉर्म चार से यह बैग ले जाते हुए देखा था। सूटकेस का पहिया टूटा हुआ था और महिला उसे रेलवे स्टेशन से बाहर ले जाते हुए दिखाई दे रही थी।

जिसके बाद आरोपी पति-पत्नी स्टेशन के बाहर रखी हुई एक स्कूटी से फरार हो गए थे। लेकिन 7 दिनों बाद पुलिस को वही स्कूटी फिर से दिखाई दी और पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों द्वारा इंदौर सहित आसपास के कई रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है।

जानें पूरा मामला

रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता द्वारा बताया गया कि 7 जुलाई को फरियादी अहिल्या नगर एक्सप्रेस से नागपुर से इंदौर के लिए आया था। फरियादी महीने में दो बार नागपुर से इंदौर लीवर जांच की मशीन लेकर आया करता था, जहां पर आरोपियों द्वारा घटना वाले दिन 4 यात्रियों के सामान पर हाथ साफ किया गया। जिसमें नागपुर के फरियादी का ट्रॉली बैग भी चोरी हुआ था। घटना के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, वहीं पुलिस को घटना के दिन के रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज मिले। जिसमें पूजा वर्मा पति रविंद्र वर्मा निवासी भागीरथपुरा इंदौर सहित उसके पति राजकुमार उर्फ राज यादव को गिरफ्तार किया गया।

महिला आरोपी की यह चौथी शादी बताई जा रही है और इससे पहले वह तीन अन्य शादियां भी कर चुकी है। पूजा वर्मा आदतन अपराधी है और लंबे समय से ट्रेन में वह यात्रियों के बेड पर हाथ साफ कर फरार हो जाया करती थी। पुलिस को इन शातिर चोर दंपति की गिरफ्तारी के बाद अन्य चोरी के खुलासे होने की भी उम्मीद है। घटना में तिलक सिंह पिता करण लोधी वर्तमान में फरार बताया जा रहा है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : सावन के 6वें सोमवार घटाटोप स्वरूप में दर्शन देने निकले बाबा महाकाल; प्रजा ने किया राजा का स्वागत

संबंधित खबरें...

Back to top button