इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : युवक से परेशान होकर नर्स ने केमिकल पीकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन अस्पताल में रहने वाली 46 वर्षीय नर्स ने केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला के साथ एक अन्य पुरुष भी घर में मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन मौके पर पहुंचे तो नर्स को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर नर्स की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला ?

जांच अधिकारी अंतर सिंह सोलंकी ने बताया कि गीता भवन अस्पताल में काम करने वाली एकता राजपूत ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने यह भी बताया कि घटना के समय जब एकता घर में मौजूद थी, उस वक्त मुकेश भी घर पर था। परिवार के बयानों के बाद पुलिस मुकेश से अब आगे की पूछताछ करेगी।

ठेकेदार और नर्स के बीच पहली भी हो चुका है विवाद

परिजनों द्वारा बताया गया कि मुकेश ठेकेदार का कुछ समय पहले एकता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन दोनों का राजीनामा हो गया था, जिसके बाद मुकेश का घर पर आना जाना लगा रहता था। बुधवार को भी मुकेश एकता के साथ घर पर मौजूद था, जब उसने केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली।

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें