इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : चोरों ने तीन मकानों पर बोला धावा, 10 लाख की नकदी और जेवर पर किया हाथ साफ; देखें CCTV फुटेज

इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र के कालिंदी गोल्ड इलाज के पास पर्ल सेक्टर में देर रात दो चोरों ने तीन सूने मकानों में वारदात को अंजाम दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर सीसीटीवी कैमरे के सामने ही दरवाजे के ताले को काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद चोर घर में दाखिल होते हैं, जहां पर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरों ने 3 मकानों को बनाया अपना निशाना

इलाके में रहने वाले फरियादी जगदीश नायर जो कि इंदौर के सरकारी अस्पताल एवं MYH में मेल नर्स के पद पर पदस्थ हैं, उन्होंने बताया कि देर रात इलाके में कुछ बदमाश चोरी की वारदात करने के लिए घुसे और उन्होंने घर में रखे नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर लिया। वहीं, एक साथ मिलकर 3 मकानों में चोरों ने धावा बोल दिया। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई, वहीं चोरों द्वारा इलाके में तीन मकानों को निशाना बनाया गया।

वहीं, इलाके में रहने वाले राजकुमार शर्मा जो कि एलएनटी में एक प्राइवेट जॉब करते हैं। जिनके पिताजी की तबीयत खराब होने के कारण वह शहर से बाहर गए हुए थे। देर रात उन्हें पड़ोसियों से यह जानकारी लगी कि उनके मकान में चोरी हो गई है। जब वह दूसरे दिन घर पहुंचे तो पूरा सामान अस्त-व्यस्त था और घर में रखे हुए रुपए और जेवर गायब हो चुके थे। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर घटना को अंजाम देते हुए नजर आए, लेकिन पुलिस द्वारा पूरे मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कायमी कर जांच शुरू की गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर : MPEB कर्मचारी की बेटी की जलने से मौत, 19 दिन बाद था जन्मदिन

संबंधित खबरें...

Back to top button