
इंदौर। शहर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक युवक ने आत्महत्या कर ली। परिजनों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का आरोप है कि, पुलिस की लापरवाही की वजह से उसने आत्महत्या की है। वहीं एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि, मृतक प्रवेश शर्मा ने इंदौर कलेक्टर कार्यालय पर एक आवेदन दिया था। जिसमें उसने कहा था कि, कुछ दिनों पहले उसे बिहार से एक फोन आया था और वहां के एजेंट ने दिव्यांग प्रवेश शर्मा से कहा कि वह शादी करवाता है। जिसके झांसे में आकर पहले तो प्रवेश बिहार चला गया जहां एजेंट ने उससे 95 हजार रुपए ले लिए और लड़की का फोटो दिखाया। जिसके बाद एजेंट ने प्रवेश शर्मा का फोन उठाना बंद कर दिया। जिससे परेशान होकर उसने इंदौर कलेक्टर ऑफिस में यह शिकायत दर्ज कराई।
एसआई सस्पेंड
कलेक्टर ऑफिस से यह शिकायत द्वारकापुरी थाने पर गई। जिसके बाद एसआई द्वारा इस मामले की जांच की जा रही थी। लेकिन मामला साइबर फ्रॉड का होने के कारण एसआई ने कई बार आवेदक को साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाने की समझाइश दी। लेकिन आवेदक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही परिजनों के आरोप के बाद एसआई वीके को सस्पेंड कर दिया गया है। पलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
#इंदौर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, शादी करवाने के नाम पर बिहार के एजेंट ने लूटे थे 95 हजार रुपए। कलेक्टर जनसुनवाई में दिया था आवेदन, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का किया घेराव। एसआई सस्पेंड, #द्वारकापुरी_थाना_क्षेत्र का मामला। #Suicide… pic.twitter.com/PKP8kEwc3u
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 2, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)