
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर सलमान लाला गैंग का आतंक देखने को मिला है। मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के कबूतर खाना क्षेत्र का है। यहां क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर दी। हमले में तीन युवक घायल हो गए। वहीं इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने अफसरों के साथ शनिवार को ही इलाके से डोमिनेशन मार्च निकाला था।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, रविवार को छुट्टी होने के चलते इलाके में क्रिकेट खेला जा रहा था। अफजल, बिलाल, शानू और मोहम्मद अकरम क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान इलाके में रहने वाला गोलू नशे में धुत होकर आया और उसने अफजल के सिर पर बैट मार दिया। इसी को लेकर सभी पक्ष थाने पहुंचे, जहां पर पुलिस द्वारा घायल को मेडिकल के लिए भिजवाया था। वहीं रात करीब 8:00 बजे कबूतर खाना चौक में रिजवान उर्फ रिजु लाल अपने साथियों गोलू बारीक, मोनू, , आबिद, गुलाम रसूल, फिरोज और अन्य साथियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे। जहां उन्होंने उसके परिजन युसूफ अब्बासी पर तलवार से हमला कर दिया। आरोपीयों ने यूसुफ के बेटे शानू उर्फ मोहम्मद रियाज को देखा और उस पर भी हमला कर दिया। अस्पताल ले जाने के बाद इलाज के दौरान शानू उर्फ मोहम्मद रियाज की मौत हो गई।
इलाके में खुलेआम बिकता है ड्रग्स
मामला पंडरीनाथ इलाके का बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और खौफ का माहौल था। वहीं पंडरीनाथ इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया। रह वासियों की मानें तो पंडरीनाथ इलाके में लंबे समय से ड्रग्स बिक रहा है। जितने भी आरोपियों ने देर रात उत्पाद मचाकर युवक की हत्या की वह खुलेआम गांजा और एमडीएमए ड्रग्स बेचते हैं। विवाद करने वाले दोनों ही पक्षों पर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सभी आरोपी सलमान लाला गैंग के सदस्य
हत्या करने वाले सभी आरोपी इंदौर के कुख्यात बदमाश और गैंगस्टर सलमान लाला गैंग के आदमी हैं। यह सभी इलाके सहित इंदौर के कई जगह निगरानी शुदा बदमाश हैं। इनमें से कुछ बदमाश हत्या, मारपीट और ड्रग्स बेचने के जुर्म में इंदौर के कई इलाकों के हिस्ट्रीशीटर रहे हैं। हत्या में शामिल रिजवान लाल कुछ समय पहले जिला बदर भी हुआ था और कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।
https://twitter.com/psamachar1/status/1698380033038205061?s=20
(इनपुट – हेमंत नागले)