मुंबई। केबीसी 13 के शानदार शुक्रवार एपिसोड में इस बार जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी स्पेशल गेस्ट हैं। जो न सिर्फ अमिताभ बच्चन के सवालों के जवाब देंगे बल्कि अपनी कई पुरानी यादों को भी ताजा करते हुए नजर आएंगे। जैकी श्रीफ ने बताया कि एक बार वह अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेना चाहते थे। अभिषेक बच्चन, श्वेता बच्चन और अमिताभ बच्चन के स्टाफ ने उन्हें रोक लिया। चैनल ने इस एपिसोड का मजेदार प्रोमो रिलीज किया है।
उस वक्त छोटे थे अभिषेक- श्वेता
कौन बनेगा 13 के लेटेस्ट एपिसोड में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर होंगे। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है। इसमें जैकी श्रॉफ अमिताभ बच्चन और उनके बच्चों से जुड़ा मजेदार किस्सा बताते दिख रहे हैं। यह उस समय की बात है जब अभिषेक और श्वेता छोटे थे।
जैकी का ऑटोग्राफ लेने आए थे बच्चे
जैकी श्रॉफ बताते हैं कि उस वक्त अमिताभ बच्चन चेन्नई में शूटिंग कर रहे थे। जैकी भी इंडस्ट्री में नए थे। शूटिंग के दौरान वो अमिताभ बच्चन का ऑटोग्राफ लेने जा रहे थे। तभी उन्हें अमिताभ बच्चन के स्टाफ के लोग साथ में अभिषेक और श्वेता अपनी ओर आते दिखाई दिए। जैकी बताते हैं, बेबी श्वेता और छोटू अभिषेक आपके स्टाफ के साथ आया और बॉय बोले, ये बच्चन साब के बच्चे हैं, आपसे ऑटोग्राफ लेना चाह रहे हैं। मैं बोला, सर मुझे तो बच्चन सर का ऑटोग्राफ चाहिए था, उनके बच्चे मेरा ऑटोग्राफ ले रहे हैं। इस पर बिग बी हंसने लगे।
अमिताभ बच्चन ने गिफ्ट की टाई
यादें ताजा करने के बाद जैकी श्रॉफ अमिताभ बच्चन के स्टाइल की भी तारीफ करते हुए नजर आए। उन्होंने अमिताभ बच्चन की टाई की तारीफ की, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने जैकी श्रॉफ को अपनी एक टाई गिफ्ट की। जिसे पाने के बाद जैकी श्रॉफ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए।