इंदौरबॉलीवुडमध्य प्रदेशमनोरंजन

Vicky Kaushal के खिलाफ इंदौर में शिकायत दर्ज, गाड़ी नंबर चुराने का आरोप

इंदौर में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल को सारा अली को बाइक पर घुमाना भारी पड़ गया। पिछले दिनों फिल्म की शूटिंग के लिए जो दृश्य फिल्माया गया था उसको लेकर विक्की कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। एक शख्स ने उनपर उसकी गाड़ी का नंबर चुराने का इल्जाम लगाया है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि वायरल फोटो में विक्की कौशल जिस बाइक को चलाते नजर आ रहे हैं, उसपर जो वाहन नंबर है वो उसका है। असली नंबर वाली गाड़ी के मालिक ने विक्की के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस का बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने कहा कि “हमारे पास विक्की कौशल के खिलाफ शिकायत आई है। इस मामले की जांच की जाएगी और देखा जाएगा कि नंबर प्लेट का दुरुपयोग किया गया था या नहीं। मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अगर फिल्म इकाई इंदौर में है, तो उनकी भी जांच की जाएगी।”

क्या था वो सीन

दरअसल, एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस सारा अली खान फिल्म लुका छिपी 2 के सिलसिले में इंदौर आए थे। यहां फिल्म के कुछ दृश्य फिल्माए गए थे। इसके एक दृश्य में विक्की बाइक से सारा अली खान को कोचिंग छोड़ने जाते हैं। लेकिन जिस बाइक पर वे सारा अली खान को ले जा रहे थे उसका नंबर फर्जी निकला। मामले में RTO का भी कहना है कि ये गैरकानूनी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

हादसा होने पर कौन जिम्मेदार होता?

बाइक की नंबर प्लेट पर लोगों ने गौर किया और देखा तो उसका रजिस्ट्रेशन एक्टिवा के नाम पर था। इस बात की जानकारी एक्टिवा के मालिक और एरोड्रम निवासी जय सिंह यादव को मिली तो वे परेशान हो गए। उन्होंने बताया कि अब तक उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बता दें कि, इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जय सिंह यादव ने बताया कि MP-09 UL 4872 उनकी एक्टिवा का नंबर है। ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी। फिल्म वालों ने कैसे उनकी एक्टिवा का नंबर बाइक पर लगाया, बाइक पर लगे मेरे नंबर से कोई हादसा हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता?

किसी को ऐसा करने की अनुमति नहीं: RTO

इस मामले में परिवहन अधिकारी जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि ऐसा करना बिलकुल गलत है। किसी भी वाहन का नंबर कोई भी व्यक्ति चाहकर भी इस्तेमाल नहीं कर सकता। चाहे वाहन स्वामी खुद की सहमति भी प्रदान कर दे। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button