इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : PUBG की लत ने फिर ली जान… माता-पिता ने गेम खेलने से रोका, नाराज छात्र ने खा लिया जहर

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर PUBG ने छात्र की जान ले ली। छात्र पूरा दिन मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और इसका आदी हो गया था। गेम की लत को छुड़ाने के लिए परिजनों ने उसका मोबाइल छीन लिया। इस बात से नाराज होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग का है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पबजी की लत ने ली जान

जानकारी के मुताबिक, बाणगंगा थाना क्षेत्र के नंद बाग में रहने वाले 20 वर्षीय छात्र ने मोबाइल छीन जाने पर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि, वह मोबाइल में काफी देर तक पबजी गेम खेलता था। इसके चलते ना तो ठीक से पढ़ाई करता था और न ही ठीक से खाना खाता था। उसे पबजी की लत लग चुकी थी। जिसकी वजह से मां ने उसका मोबाइल छीनकर घर में रख लिया था। मृतक पिछले कुछ दिनों से लगातार परिजनों से मोबाइल वापस मांग रहा था। लेकिन उसकी पबजी छुड़ाने के लिए उन्होंने उसे मोबाइल नहीं दिया। इसी बात से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि, मोबाइल छीने जाने के बाद से ही छात्र अपने परिजनों से नाराज था। मोबाइल वापस नहीं मिलने की वजह से उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

परिजनों के मुताबिक, जहरीला पदार्थ खाने से उसकी तबियत बिगड़ गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को अस्पताल से ही घटना की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की हर संभावित एंगल से जांच शुरू कर दी है।

गेमिंग की लत बन रही चुनौती

डिजिटल गेमिंग की लत लगातार एक चुनौती बनती जा रही है। इससे बचने के लिए माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें गेमिंग की लत से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए। यह समय है कि हम डिजिटल गेमिंग की लत के बारे में जागरूकता बढ़ाएं और बच्चों को स्वस्थ ऑनलाइन आदतें विकसित करने में मदद करें।

गेमिंग की लत के संकेत

  • लंबे समय तक गेम खेलना।
  • गेम खेलने की मजबूरी।
  • गेम खेलने के कारण स्कूल या काम में कमी आना।
  • गेम खेलने के कारण लोगों से खुद को अलग रखना।

बच्चों को गेमिंग की लत से ऐसे बचाए

  • समय-सीमा निर्धारित करें।
  • ऑनलाइन गतिविधियों पर निगरानी रखें।
  • अच्छी ऑनलाइन आदतें विकसित करने में मदद करें।
  • गेमिंग की लत के संकेतों को पहचानें और सहायता लें।

ये भी पढ़ें- Free Fire Game की लत ने ली जान, रातभर गेम खेला, सुबह तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग

संबंधित खबरें...

Back to top button