इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पुलिस ने आरोपियों को दी अनोखी सजा, वाहन में तोड़फोड़ कर आग लगाने वाले को एक साल तक नशा नहीं करने की दिलाई शपथ

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर पुलिस द्वारा शराब पीकर उत्पात करने वाले चार आरोपियों को अनोखी सजा दी गई। पुलिस द्वारा उनसे शपथ पत्र भी भरवाए गए, जिसमें वह लगातार थाने पर आकर सूचना देंगे। आरोपी जिस जगह पर उत्पात करते थे, वहां पर ही जाकर वह श्रम भी करेंगे। इसके लिए पुलिस के वीर जवानों को भी कहा गया है कि सभी नशा करके उपद्रव करने वाले इन आरोपियों पर नजर रखी जाए। यदि एक साल के अंदर वह शराब या किसी प्रकार के नशे का सेवन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

एक साल तक नशा छोड़ो, कॉलोनी में हर सप्ताह पेशी

पुलिस कमिश्नर का ऐसा मानना है कि इनका भविष्य खराब ना हो, इस कारण से उन्होंने इस तरह की सजा का प्रावधान निकाला है। अन्यथा नशा कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करती है। लेकिन जब सभी आरोपियों ने पुलिस से यह गुहार लगाई कि वह अब नशा कर इस तरह का उपद्रव नहीं करेंगे। मकरंद देउस्कर ने आरोपियों को एक वर्ष का समय भी दिया और प्रत्येक सोमवार को रहवासी संघ स्कीम नंबर 114 में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आदेश भी दिया।

क्या है मामला ?

डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि नशा करने के बाद जिस तरह से लसूड़िया थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई थी। उसमें तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। तीनों ही आरोपी जीत चौहान, राज करौले, सौरभ तिलवे के द्वारा 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि निरंजनपुर खालसा चौराहे पर 3 व्यक्तियों द्वारा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद इलाके में भय का माहौल व्याप्त था। घटना के कुछ दिन बाद 8 अप्रैल को एक वीडियो मिला, जिसमें तीनों आरोपी घटना को अंजाम देते दिखाई दिए थे।

वहीं, आरोपी नशे में धुत थे और बताया कि आम जनता में भय व्याप्त करने के लिए वीडियो वायरल करते थे। जहां पर पुलिस कमिश्नर द्वारा तीनों को एक अनोखी सजा सुनाते हुए 1 वर्ष की अवधि तक किसी भी प्रकार का मादक सेवन नहीं करने का एक पत्र भरवाया गया। साथ ही 21 दिनों तक घटनास्थल पर उपस्थित होकर श्रम करने का भी बात कही गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button