Hemant Nagle
12 Sep 2025
इंदौर --- अभी तो सिर्फ प्रकरण ही दर्ज हुआ हैं उसमें ही फिल्म एक्टर एजाज के मिजाज ही बदल गए । लेकिन एजाज खान ने माफ़ी मांग कर अपने फोलोअर को खत्म नहीं होने देना चाहते हैं । लेकिन आपके फोलोअर को भी अब यह पता लगना चहिये कि उनको फोलो करने वालो को यह मालूम होना चाहिए कि वो एक ऐसे व्यक्ति को फोलो कर रहे हैं । जो देश की अखंडता को तोड़ने का काम कर रहा हैं । देश की जनता को बस इंदौर पुलिस ने बस यह सन्देश दिया है, कि हमारे शहर का यदि किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा या किसी अभिनेता द्वारा माहोल खराब करने की कोशिश की तो उसे उसी की भाषा में जवाब देना का समय आ गया हैं।ना हम देश को ना प्रदेश को किसी मजहब या धर्म में बाटना चाहते हैं । आप सब भारतीय हो यह समझाना चाहते हैं । ना समझो तो पहली गलती कर फिर समझाएंगे फिर भी ना समझो तो उसके सभी उपाय हमारे पास हैं. आप एक कलाकार हैं आपको देख सभी को एक प्रेरणा मिलती हैं । आपकी बोली बात को सभी नहीं तो आपके फोलो करने वाले उसे गंभीरता से लेते हैं । लेकिन ऐसे में एक गुंडे एक गेंगस्टर के लिए एक अभिनेता का यह रुख आप की साख पर सवाल खड़े करता हैं
एजाज को नोटिस भेज कर 17 सितंबर को तलब -
गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद भड़काऊ वीडियो बनाकर प्रसारित करने वाला एक्टर एजाज खान ने पुलिस और आमजन से माफी मांग ली है। वहीं, पुलिस ने एजाज को नोटिस भेज कर 17 सितंबर को तलब किया है। पुलिस का नोटिस मिलते ही एजाज बैकफुट पर आ गया और वीडियो बनाकर माफी मांगी। एजाज खान ने पहले क्या कहा था ‘सलमान लाला डूबकर मर गया तालाब में। वह बहुत बड़ा तैराक था। समंदर में तैरने वाले तालाब में डूबकर नहीं मरते। ऐसा बोला जा रहा है कि वो गैंगस्टर था। उसका गुनाह गैंगस्टर होना नहीं था। उसका गुनाह तो यह था कि वो मुसलमान था। इसलिए इस तरह से मार दिया गया।’..
सलमान लाला के समर्थन में एजाज खान ने कहा था – "वह समंदर का बड़ा तैराक था, तालाब में डूबकर नहीं मर सकता। अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं कि वह गैंगस्टर था, बल्कि यह कि वह मुसलमान था – इसलिए उसे मार दिया गया।" क्राइम ब्रांच के अनुसार, सलमान लाला की मौत के बाद कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस मामले में करीब 75 अकाउंट्स की पहचान की गई है। आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई की ।