
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पुराने अपराधियों की लिस्ट बनाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। अपराधियों के नाम कुछ ऐसे हैं जिन्हें पढ़कर आप आश्चर्य करेंगे और उनका नाम सुनकर ही साफ लगता है कि वह नशे का कारोबार करते होंगे।
क्या हैं उन अपराधियों के नाम
यह शहर के कुछ ऐसे बदमाश हैं जिनके नाम के आगे उर्फ लगने के बाद ही समझ आ जाता है कि वह शहर में नशे का कारोबार कर रहे हैं। उनके नाम हैं-
- रफीक उर्फ पाउडर
- मनोज नाइट्रा
- शादाब उर्फ लंगड़ा
- शाहिद नाइट्रा
इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने शहर में नशे के व्यापाल को रोकने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिए हैं। जिसके चलते इलाके के सभी हिस्ट्रीशीटरों को फिर से सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। बता दें कि, इंदौर में लगातार नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और नाइट कल्चर होने की वजह से यह नशा और भी तेजी से नौजवानों को अपनी चपेट में ले रहा है।
चंदन नगर से दो आरोपी गिरफ्तार
इंदौर के चंदन नगर से बुधवार देर रात नशे का व्यापार करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शादाब उर्फ लंगड़ा और रफीक उर्फ पाउडर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं, ये अपने पास हथियारों भी रखते हैं। दोनों के पास से चाकू और पिस्टल बरामद हुई है। आरोप है कि घर में रहने वाली महिलाएं भी इलाके में नशे का बेखौफ होकर काम करती है। खजराना थाना पुलिस द्वारा दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
आरोपियों के अवैध निर्माण होंगे जमींदोज
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ दर्ज पुराने अपराधों की लिस्ट भी बनाई जा रही है। नगर निगम और जिला प्रशासन को भी इनके द्वारा बनाए गए अवैध निर्माण की सूची दे दी गई है। जल्द ही आरोपियों के अवैध निर्माण को जमींदोज करने की कार्रवाई की जाएगी।