इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : प्लाईवुड व्यापारी के यहां चोरी, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्लाईवुड व्यापारी के यहां चोरी की वारदात हुई है। जानकारी के मुताबिक, पूरा परिवार 28 मार्च को पांडू घूमने गया था, यहां परिवार किसी धार्मिक आयोजन में शामिल होने वाला था। व्यापारी अपने पूरे परिवार के साथ मांगलिक कार्य और दर्शन करने के बाद जब वापस लौटे तो इस घटना की जानकारी सामने आई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

क्या है मामला ?

जांच अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि इलाके में रहने वाले फरियादी संगीता जैन निवासी कालानी नगर एक शिकायत दर्ज कराई थी। पांडू से वापस लौटने के बाद उन्हें चोरी की घटना का मालूम पड़ा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा और परिवार के बयान के बाद सोने-चांदी के आभूषण सहित नकदी की चोरी का मामला दर्ज किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button