इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : इलाके में शराब पीने वालों की महिलाओं ने की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल; पुलिस ने शराब दुकानदारों को दी हिदायत

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिलाएं सड़क किनारे शराब पीने वाले लोगों की पिटाई कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर अब पुलिस ने दुकानदारों को हिदायत देने के साथ ही जांच के बाद कार्रवाई की भी बात कही है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर का है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र के कुशवाह नगर का एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें रविवार देर रात महिलाओं ने इलाके में शराब पिने वालों का विरोध किया। वायरल वीडियो में महिलाएं इतना उग्र हो गईं कि पहले तो उन्होंने चप्पल से शराब पीने वालों को मारा और उसके बाद लाठियां भी ले आईं। वहीं पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, लंबे समय से इलाके में आए दिन शराब पीकर ऑटो चालक या ट्रक चालक आ जाते हैं और वहीं के देसी कलाली के बाहर इंतजार कर शराब पीते हैं। जिससे आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसका लगातार विरोध करने के बाद भी नशेड़ी इलाके में बैठकर ही शराब पीते हैं।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना अपराध है

रविवार देर रात भी कुछ ऐसा ही घटनाक्रम हुआ था। यहां कुछ शराबी जब शराब पी रहे थे तो महिलाएं वहां लाठी लेकर पहुंच गईं और उन्हें चप्पलों से भी पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शराब दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि, शासन के निर्देश पर सभी अहाते बंद हो चुके हैं। शराब पीने की जहां जगह है वहीं बैठकर शराब पी जाए, सार्वजनिक जगहों पर शराब पीना सीधे तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। वहीं ऑटो चालक और अन्य शराबियों की पुलिस तलाश कर रही है, उन पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला दर्ज किया जाएगा।

https://twitter.com/psamachar1/status/1683418122714226688?s=20

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button