इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : चेकिंग के दौरान नहीं रोकी कार तो पुलिसकर्मी बोनट पर लटका; पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद, देखें Video

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ट्रैफिक अभियान को लेकर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही थी, तभी एक कार सवार तेज रफ्तार में आया और सिग्नल तोड़ते हुए आगे निकल गया। ट्रैफिक पुलिस ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुका तो पुलिसकर्मी कार के बोनट पर चढ़ गया। कुछ दूर जाकर जैसे-तैसे कार को रोका गया।

क्या है पूरा मामला ?

विजय नगर थाना पुलिस ने बताया कि सोमवार को सत्य साईं चौराहे पर यातायात पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए कार चौराहे से गुजर रही थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी द्वारा कार को रोका गया। लेकिन, चालक ने कार नहीं रोकी और तेज रफ्तार में गाड़ी आगे बढ़ा दी। कार चालक द्वारा पुलिसकर्मी शिव सिंह को कुचलने का प्रयास किया गया।

चालक द्वारा कार नहीं रोकने पर पुलिसकर्मी शिव सिंह ने जिंदादिली दिखाई और बोनट के ऊपर लटक गए। बोनट पकड़ते हुए शिव सिंह ने कार को रोकने का बहुत प्रयास किया, लेकिन फिर भी चालक नहीं रुका और भगाते हुए देवास नाका की ओर जाने लगा। इसके बाद सूबेदार सुरेंद्र सिंह ने अपनी बुलेट से कार का पीछा किया। अंततः कार को लसूड़िया थाने के पास जाकर रोक लिया गया।

कार से पिस्टल और रिवॉल्वर बरामद

पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो रिवॉल्वर और पिस्टल बरामद की गई। फिलहाल, पुलिस कार चालक से पूछताछ में जुट गई है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button