
इंदौर। भारत और अफगानिस्तान मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वालों की संख्या खबर छपने के 24 घंटे पूरा होने के पहले ही बढ़ गई। साथ ही टिकटों के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। बुधवार को एक बार फिर पीपुल्स समाचार ने दो नए दलालों से फेसबुक पर बात की। इस बार टिकटों का दाम मंगलवार की अपेक्षा करीब 500 से 800 रुपए अधिक था। दलाल जो टिकट मंगलवार को 2000 रुपए में दे रहे थे बुधवार को उसकी कीमत 2800 तक पहुंच गई।
इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर से बातचीत
- रिपोर्टर: कोई कार्रवाई की क्या?
- पुलिस कमिश्नर: मैंने क्राइम ब्रांच को कहा है कि पता लगाए कहां से हो रही है कालाबाजारी।
- रिपोर्टर: आज कोई गिरफ्तारी या कार्रवाई की संभावना है?
- पुलिस कमिश्नर: जानकारी अनुसार ये इतना हाई मैच है नहीं जो टिकट ब्लैक हों। मैं वेरीफाई कर रहा हूं कहीं ये लोगों को बेवकूफ तो नहीं बना रहे हैं।
एमपीसीए के सीएओ रोहित पंडित से बातचीत के अंश
- रिपोर्टर: कालाबाजारी रोकने एमपीसीए क्या कदम उठा रही है?
- सीएओ: हमारे पास अभी ऐसी कोई जानकारी नहीं है आप मुझे नंबर दीजिए मैं पुलिस के अधिकारी से बातचीत करता हूं।
- रिपोर्टर: अगर बेचे गए टिकट में लेने वाला का फोटो भी लग जाए तो कालाबाजारी रुक सकती है।
- सीएओ: कालाबाजारी करने वालों की संख्या बहुत कम है। यह संख्या 90 फीसदी तक होती है तो हम बोर्ड में बात करके सुधार कर सकते हैं।
- रिपोर्टर: इसे कैसे रोकेंगे?
- सीएओ: बाजार में टिकटों की कालाबाजारी रोक पाना हमारे बस की बात तो नहीं है। पुलिस और क्राइम ब्रांच ही इसे रोकने के लिए कार्रवाई कर सकती है। हमारे पास एक-एक टिकट की जानकारी और नंबर हैं कि किसने कितने टिकट लिए हैं। आप हमे नंबर दीजिए, मैं पुलिस को जानकारी देकर इस पर कार्रवाई करवाता हूं।
One Comment