
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में इन दिनों नशे और नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। जिसके चलते यहां अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर स्थित एरोड्रम थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मी के भतीजे और उसके साथियों द्वारा पिस्तौल लहराते हुए राहगीरों के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही शुक्रवार को पुलिस ने शहर में आरोपियों का जुलूस भी निकाला।
आरोपियों के नाम आए सामने
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर घटनास्थल चिन्हित करने के साथ ही पुलिस ने अभिषेक, राहुल, फरहान और आकाश को गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि एक आरोपी के हाथ में पिस्तौल भी है।
पुलिस के अनुसार, कोई फरियादी फिलहाल इस मामले में सामने नहीं आया है। एडिशनल डीसीपी ने मीडिया के माध्यम से अपील की है कि फरियादी एरोड्रम थाने पहुंचकर अपनी बात रख सकता है।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1826984638310388184
वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पुलिसकर्मी का भतीजा अपने साथियों के साथ राहगीरों के साथ जमकर मारपीट कर रहा था। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई थी, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें- Indore News : नगर निगम कर्मचारी को युवती ने जड़ा थप्पड़, अतिक्रमण हटाने के दौरान हुआ हंगामा