इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी, मामला दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र में घरेलू महिला के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात सामने आई है। महिला को पहले फोटो-वीडियो वायरल करने के लिए बातों में फंसाया गया और बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा देकर हजारों रुपए ऐंठ लिए गए। शिकायत के बाद रावजी बाजार थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

जानें पूरा मामला

रावजी बाजार थाना प्रभारी प्रीतम ठाकुर के मुताबिक, फरियादी ज्योति उपाध्याय द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। इंफोसिस कंपनी नोएडा द्वारा उसे एक लिंक भेजी गई, लिंक के माध्यम से महिला को मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया था। जिसका काम महिला द्वारा कई दिनों तक किया गया। लेकिन, आखिरकार उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ 50 हजार रुपए की ठगी हो चुकी है। फिलहाल पूरी शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button