इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : बालकनी से गिरा डेढ़ साल का बच्चा, CCTV में कैद हुई घटना; बड़े भाई के साथ खेलते-खेलते गिरा

इंदौर में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। शहर में एक डेढ़ साल का बच्चा बालकनी से गिर गया। सोमवार देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम के बालकनी से गिरने की घटना CCTV में कैद हो गई।

खेलते हुए बालकनी से गिरा बच्चा

ये पूरा मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के शिव धाम कॉलोनी की है। बच्चे के पिता शोभा सूर्यवंशी ने बताया कि रविवार को डेढ़ साल का शशांक सूर्यवंशी अपने 3 साल के भाई के साथ बालकनी में खेल रहा था। वहीं उसकी मां किचन में खाना बना रही थी। खेलने के दौरान बच्चा बालकनी से झांकने लगा, तभी गिर गया। वहीं पड़ोस में बैठी युवती ने मासूम को उठाकर इसकी जानकारी बच्चे की मां को दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। बच्चे ने अस्पताल में 18 घंटे से भी ज्यादा संघर्ष किया, लेकिन मौत से हार गया। वहीं घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई।

पड़ोसी की बेटी ने मां को लगाई आवाज

पुलिस ने बताया कि बच्चों की मां किचन में खाना बना रही थी। इसी दौरान शशांक खेलते हुए बालकनी की तरफ चला गया। यहां नीचे झांकने लगा और गिर गया। पड़ोसी की बेटी ने शशांक को उठाया। तब वह बेसुध था और उसके सिर से खून बह रहा था। उसने शशांक की मां को आवाज लगाई।

4 माह पहले ही आए थे इंदौर

पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूर्यवंशी परिवार मूल रूप से सागर का रहने वाला है। 4 माह पहले ही वह इंदौर में काम के सिलसिले में आए थे। शोभा ड्राइवरी करते हैं।

ये भी पढ़ें: भोपाल : लापता जुड़वा बच्‍चों के शव मिले; महिला ने कहा- बच्चों को पाल नहीं सकते थे, इसलिए मार डाला

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button