
इंदौर शहर में आज एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपनी दो साल की मासूम बच्ची को पेट से बांधकर पानी के हौज में छलांग लगा दी। डूबने से दोनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। घटना के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है।
बेटी को पेट से बांधकर हौज में कूदी मां
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली रीना लोधी (25) ने 2 साल की बेटी को लेकर शनिवार को हौज में छलांग लगा दी। कहीं बच्ची बच न जाए, इसलिए उसे पेट पर अपनी ही साड़ी से बांध लिया। रविवार सुबह जब परिवार के लोगों को वह कमरे में नहीं मिली तो सभी दोनों को ढूंढ़ने लगे।
रविवार सुबह करीब 11 बजे किसी ने सूचना दी कि महिला और बेटी कॉलोनी के गार्डन के हौज में डूबी हुई है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया।
मायके पक्ष ने लगाए हत्या के आरोप
घटना के बाद मृतक महिला के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। वहीं महिला के भाई का आरोप है कि ससुराल वाले उसे बेटा न होने को लेकर ताने मारते थे। इससे वह परेशान थी। वहीं पुलिस का कहना है कि भंडारी अस्पताल के पास कस्तूरबा गार्डन के हौज में रानी लोधी और उसकी दो साल की बेटी रिया का शव मिला है। पुलिस ने कहा कि महिला के मायके पक्ष ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी सिलसिलेवार जांच की जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंदौर : बेटे को बचाने आई पत्नी को पति ने मारी गोली, मौत; जानें पूरा मामला