
हेमंत नागले, इंदौर। शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। हाल ही में होटल में नाश्ता करने आए बदमाशों ने खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर पिस्टल निकाल ली और होटल मालिक को धमकाने लगे। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामला बड़वाली चौकी का बताया जा रहा है। पुलिस उसके आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
पैसे मांगने पर निकाली पिस्टल
सदर बाजार पुलिस के मुताबिक, घटना हुसैनी होटल में सोमवार सुबह 4:30 से 5:00 बजे के लगभग की है। जहां सुबह मजदूर वर्ग के लिए नाश्ता के लिए जल्दी होटल खुल जाती है। सोमवार को दो युवक हथियार लेकर नाश्ता करने आए और बिना पैसे दिए जाने लगे। जब कर्मचारी ने उन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट करने के बाद वह अपनी गाड़ी में से पिस्टल लेकर आए और होटल के सामने लहराते हुए व्यापारी को धमकाने लगे। जिसके बाद व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दोनों ही आरोपी फरार हो गए।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
होटल संचालक आसिफ हुसैन और उनके भाई फारुख हुसैन ने बताया कि, बड़वाली चौकी के यहां 10 से 15 नाश्ते और खाने की दुकानें हैं। जहां पर रोजाना सैकड़ों की संख्या में मजदूर वर्ग और कई व्यक्ति नाश्ता और खाना खाने आते हैं। ऐसे में खुलेआम बदमाशों का हथियार लहराने के कारण व्यापारी परेशान हैं और इस तरह की घटना को लेकर अब इसकी शिकायत सदर बाजार पुलिस को की गई है। वहीं फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गाड़ी से आए दोनों ही आरोपियों के चेहरे कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : होटल में नाश्ता करने आए बदमाशों ने पैसे मांगने पर निकाली पिस्टल। होटल मालिक को खुलेआम धमकाते नजर आए बदमाश। #CCTV कैमरे में कैद हुई घटना।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Hotel #CCTV #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/C7HgU3RTRL
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) June 6, 2023