
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अब तक वापसी नहीं हो पाई। बुमराह को अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) ने फिट घोषित नहीं किया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वो नेट्स पर प्रैक्टिस करते नजर रहे हैं। इससे ये कयास लगाया जा सकता है की जल्द ही बुमराह की वापसी होने वाली है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आकाश दीप जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं। बता दे कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे।
अप्रैल में हो सकती है बुमराह की वापसी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट हैं, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम का मानना है कि अगर उनका वर्कलोड बढ़ाया गया तो यह उनके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसी वजह से फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अप्रैल के मध्य तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं। वहीं, तेज गेंदबाज आकाश दीप बुधवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स से जुड़ कर शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में खेल सकते हैं।
बुमराह की चोट गंभीर
रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की चोट गंभीर है और मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करना चाहती है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर न हो। खुद बुमराह भी पूरी एहतियात बरत रहे हैं। वह COE में गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं। लेकिन पूरी तरह से फिट होने में अभी और समय लग सकता है। फिलहाल उनकी वापसी का कोई निश्चित समय तय नहीं किया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह अप्रैल के मध्य तक फिट हो सकते हैं।
जनवरी से नहीं खेले बुमराह, आकाशदीप दिसंबर से चोटिल
जसप्रीत बुमराह जनवरी 2025 से किसी मैच का हिस्सा नहीं रहें। आखिरी बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें टेस्ट में उतरे थे। लेकिन केवल पहली पारी में गेंदबाजी कर सके। शुरुआत में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चुना गया था, लेकिन बाद में उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया। फिलहाल बुमराह IPL के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस में शामिल नहीं है। लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही हैं।
वहीं, आकाशदीप भी पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्होंने दिसंबर से अब तक कोई मैच नहीं खेला, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से चार अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं। लखनऊ ने उन्हें IPL 2025 की मेगा ऑक्शन में आठ करोड़ रुपए में खरीदा था। इससे पहले, 28 वर्षीय गेंदबाज आरसीबी के लिए आठ मैचों में सात विकेट ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बुधनी के पास तेंदुए को अज्ञात गाड़ी ने मारी टक्कर, मौके पर ही मौत, घंटों बाद पहुंचे अधिकारी