
इंदौर। खजराना थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले भाजपा नेत्री के चेहरे पर हमला करने वाले आरोपी के घर जमींदोज कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी का खजराना स्थित मकान तोड़ा गया। आरोपी पर 16 अपराध दर्ज हैं। बता दें कि, भाजपा महिला कार्यकर्ता पर हमला करने वाले आरोपी कपिल यादव और उज्जवल यादव ने जिला कोर्ट के समक्ष सरेंडर कर दिया था।
आरोपी का घर हुआ जमींदोज
थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक, आरोपी भीम यादव इलाके का स्टेट बदमाश है और उस पर 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। भीम यादव द्वारा पहले भी बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट की गई थी। वहीं कुछ दिनों पहले भाजपा की कार्यकर्ता सुनीता के चेहरे पर भीम यादव द्वारा ब्लेड से हमला किया गया था। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मंगलवार सुबह नगर निगम की टीम के साथ मिलकर भीम यादव के दो मंजिला महक वाटिका के पीछे बने मकान को जमींदोज कर दिया।
#इंदौर : #बीजेपी_नेत्री के चेहरे पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का घर जमींदोज। #पुलिस_प्रशासन और #नगर_निगम की संयुक्त कार्रवाई में तोड़ा गया खजराना स्थित मकान। देखें #VIDEO @BJP4MP @advpushyamitra @SwachhIndore #IndoreNagerNigam #Indore #MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/nDcPgXUXqO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 4, 2023
आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
जांच अधिकारी अमृत गवरी के अनुसार, खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला कार्यकर्ता पर बदमाशों द्वारा चेहरे पर ब्लेड से हमला किया था। घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की तलाश की जा रही थी, वहीं पुलिस को यह सूचना मिली कि दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जहां पर पुलिस द्वारा कोर्ट से आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी पुलिस रिमांड ली गई।
क्या था मामला ?
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले बिजली विभाग थाना क्षेत्र में बिजली की लाइन डालने का काम चल रहा था। जहां पर भाजपा नेत्री सुनीता इस काम का निरीक्षण कर रही थी। इसी दौरान उनका उज्जवल नामक एक युवक से विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपने दोनों भाई के साथ मिलकर भाजपा नेत्री पर हमला किया था। वहीं हमला करने वाले दोनों ही आरोपी लिस्टेड बदमाश है तथा पुलिस द्वारा यह भी जानकारी निकाली जा रही थी कि इनकी क्या-क्या संपत्ति है और इनकी संपत्ति को जल्द जमींदोज किया है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1667840702254907393?s=20
ये भी पढ़ें- इंदौर में भाजपा नेत्री पर हमला : बदमाश ने बुआ कहकर बुलाया और गाल पर मार दी ब्लेड, जानें पूरा मामला