
बिहार के मुजफ्फरपुर से पकड़ौआ विवाह का एक नया मामला सामने आया है। वैशाली जिले के एक युवक की शादी जबरन उसके बड़े भाई की साली से करा दी गई। दरअसल, होली से दो दिन पहले वह अपने बड़े भाई के ससुराल गया था। होलिका दहन की रात, उसने चुपके से अपनी जान-पहचान की लड़की की मांग भर दी। जब यह बात गांव वालों को पता चली, तो उन्होंने उसे पकड़ लिया और मंदिर में उसकी शादी करवा दी। यह मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है।
चुपके से कर चुका था युवती से शादी
23 साल के राकेश कुमार ने अपने बड़े भाई के ससुराल में होली खेली। इस दौरान उसने रात को चुपके से भाई के चचेरे ससुर की बेटी से शादी कर ली। जब ये बात लड़की के परिजनों को पता चली, तो गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद गांव में पंचायत बैठाई गई।
पंचायत में फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक-दूसरे को चुन ही लिया है, तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए। इसके बाद गांव के प्रसिद्ध विषहर स्थान मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की रविवार को शादी करवा दी गई।
नवविवाहित जोड़े के साथ गांववालों ने ली सेल्फी
शादी के बाद मंदिर में मौजूद गांव वाले नवविवाहित राकेश और उसकी पत्नी के साथ सेल्फी लेते नजर आए। इस जबरन शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। हालांकि, शादी के दौरान राकेश कैमरे से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता दिखा। जब उससे इस शादी को लेकर बात करनी चाही, तो उसने कुछ भी कहने से मना कर दिया।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ के रूप में दुनिया ने देखा भारत का विराट स्वरूप… संसद में बोले पीएम मोदी