
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाने से पहले व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस भी डाला था। जिसमें उसने खुद से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। वहीं पुलिस ने मृतक का फोन जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुसाइड से पहले स्टेट्स पर क्या लिखा
एसीपी राजीव भदौरिया ने बताया कि, 19 वर्षीय मृतक का नाम ऋषि है। वह सदर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है और कपड़े की दुकान में काम करता था। वह कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। जिसके चलते फांसी लगाने से पहले उसने स्टेटस पर लिखा- ‘भैया मुझे माफ कर देना, मेरा अब जीने का मन नहीं है। मैं अंदर से बहुत ज्यादा परेशान हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। बस मेरा ही मन नहीं है जीने का। मैं सबसे माफी मांगना चाहता हूं भैया। घर में सब लोगों का ध्यान रखना। सब लोग बहुत अच्छे हैं। घर से लेकर काम तक सब ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं लोगों का अभारी हूं। भगवान से प्रार्थना करना मुझे मोक्ष प्राप्त हो। मेरी अस्थियों को उज्जैन नहीं हरिद्वार ले जाना।’
#इंदौर : #सदर_बाजार_थाना क्षेत्र में 19 साल के युवक ने की आत्महत्या। #व्हाट्सऐप_स्टेटस पर लिखा अब जीने का मन नहीं और फिर लगा ली फांसी : #राजीव_भदोरिया, एसीपी@MPPoliceDeptt #Crime @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/XBphxZqEkv
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 14, 2023