
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग की सूचना मिलते ही उस पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कैसे लगी आग?
दरअसल, नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से रखे सामान में अचानक आग लग गई। निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के नीचे प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया था। इसके चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्ड लगा रखे थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।
#उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध #महाकालेश्वर_मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग कार्य के दौरान पास पड़े सामान में आग लगी. #UjjainNews #FireInMahakaalTemple #ViralVideo #PeoplesUpdate pic.twitter.com/lJzh5P8yU2
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 22, 2022
क्यों बनाया जा रहा है फोल्डिंग ब्रिज
मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर अभी से तैयारियां जोरों पर है। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर तक दर्शन को पहुचेंगे। पर्व के बाद ब्रीज को हटा दिया जाएगा चुकी वो फोल्डिंग होगा।