
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के करमारा सेक्टर में LOC के पास भारतीय सेना ने तीन आतंकवादियों को पकड़ा है। जवानों ने हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी का एक बड़ा प्रयास विफल कर दिया। तीनों आतंकियों के कब्जे से हथियार और नशीले पदार्थ बरामद किए गए हैं। इस मामले में पुलिस और सेना की जांच जारी है।
खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश
तीनों 30 मई की रात खराब मौसम और बारिश का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही आतंकियों पर फायरिंग की। बताया जा रहा है कि, गुलपुर सेक्टर के करमारा गांव में तड़के गोलीबारी में सेना का एक जवान और गिरफ्तार आरोपियों में से एक घायल हो गया।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठाकर 30/31 मई की रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बाड़ पार करने का प्रयास करते 3-4 आतंकवादियों को रोका। सेना ने आतंकवादियों पर फायरिंग की। 3 आतंकवादियों को गिरफ़्तार किया जा चुका… pic.twitter.com/WZxZSPMq0w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023
आतंकियों के पास क्या मिला
सेना ने तीनों आतंकियों के पास से 10 किलो IED, AK-56 राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और ड्रग्स बरामद किया है। इनके पास AK राइफल, दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा एक IED और हेरोइन के 20 पैकेट बरामद हुए हैं। फायरिंग में घायल एक आतंकवादी का पुंछ के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
कहां के रहने वाले हैं तीनों
घुसपैठियों की पहचान मोहम्मद फारूक (26), मोहम्मद रियाज (23) और मोहम्मद जुबैर (22) के रूप में हुई है। सभी करमारा के निवासी हैं। सेना के मुताबिक इन तीनों को बॉर्डर पार से हथियार और ड्रग्स की खेप मिली थी। इसकी तस्करी करने की कोशिश के दौरान सैनिकों ने उन्हें रोक लिया।