
इंदौर। शहर में लगातार पुराने बदमाश और गुंडों की धरपकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। पुलिस ऐसे हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सूची तैयार कर रही है जो की जेल से पैरोल पर छूटने के बाद दूसरे शहरों में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे हैं। हाल ही में पुलिस ने 20 साल से फरार बदमाश को उज्जैन से गिरफ्तार किया है।वो वहां अपनी पहचान बदलकर रह रहा था और एक होटल में काम कर रहा था। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी ट्रेन में जाकर छिप गया। पुलिस उसे न्यायालय के सामने पेश कर फिर से जेल भेजेगी।
साल 2003 से फरारी काट रहा बदमाश
थाना प्रभारी परदेशीपुरा पंकज द्विवेदी ने बताया कि, साल 2003 से फरार इलाके के एक बदमाश धनराज पिता अशोक निवासी लाल गली को इलाके में अपराध करने के बाद जेल भेज दिया गया था। लेकिन जेल से पैरोल मिलने के बाद आरोपी शहर से फरार हो गया और दूसरे शहरों में फरारी काट रहा था। वो पहचान बदलकर उज्जैन के एक होटल में काम कर रहा था। सूचना मिलने के बाद पुलिस जब उज्जैन पहुंची तो बदमाश एक ट्रेन में जाकर छिप गया। बदमाश उज्जैन से भी फरार होने की कोशिश कर रहा था। पुलिस उसे न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल भेजेगी।
#इंदौर : 20 साल से फरार आरोपी #उज्जैन से गिरफ्तार, पहचान बदलकर होटल में कर रहा था काम। पुलिस को देख ट्रेन में छिपकर की भागने की कोशिश।@comindore @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Ujjain #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/F0p2iGAtss
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 1, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)