
जयपुर। राजस्थान के सीकर में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
पुलिस के मुताबिक, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाईवे पर सीकर से लक्ष्मणगढ़ की तरफ जा रही एक कार डिवाइडर पार करके सड़क की दूसरी तरफ जा रही एक अन्य कार से टकरा गई। जिसमें 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि, 5 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है। देखें वीडियो
शवों की पहचान में जुटी पुलिस
हादसे में मरने वाले किसी भी मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतकों और घायलों के बारे में जानकारी जुटा रही है। वहीं, पुलिस को घटनास्थल से कार में एक आईडी मिली है। जिसके आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। हादसे के बाद लक्ष्मणगढ़ डीएसपी धर्माराम मौके पर पहुंचे है। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि आखिर गाड़ी डिवाइडर पार कर दूसरी तरफ कैसे आई।
ये भी पढ़ें-India-Maldives Row : मालदीव का भारत के नाम अल्टीमेटम, भारतीय सेना को 15 मार्च तक देश छोड़ने को कहा