
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में शराब दुकान को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने सोमवार रात धरना प्रदर्शन किया। चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 में शराब दुकान का विरोध किया गया। इस दौरान हिंदुस्तान जिंदाबाद और शराब की दुकान बंद करो के नारे लगाए गए। उनका कहना है कि, शराब की दुकान के कारण इलाके में उत्पाद और विवाद प्रतिदिन बना रहता है।
शराब दुकान की वजह से होता है विवाद
चंदन नगर थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 71 के रहवासियों का कहना है कि, शराब की दुकान के कारण इलाके में उत्पाद और विवाद प्रतिदिन बना रहता है। इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है। प्रशासन द्वारा अहाते बंद कर देने के बावजूद भी शराब की दुकान के अंतर्गत कई लोग शराब पीते नजर आते हैं। उनसे कुछ भी कहने पर कहासुनी हो जाती है, जो कि विवाद का कारण बनता है। लगातार जिला प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अब तक किसी प्रकार से कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 71 के कई रहवासी सोमवार देर रात एक बार फिर धरने पर बैठे और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
#इंदौर : चंदन नगर थाना क्षेत्र के स्कीम-71 में #शराब_दुकान का विरोध। सड़कों पर उतरीं #मुस्लिम_समाज की महिलाएं, किया धरना प्रदर्शन। #हिंदुस्तान_जिंदाबाद और शराब की दुकान बंद करो के लगाए नारे।@CMMadhyaPradesh @IndoreCollector @comindore #LiquorShop @umasribharti @BJP4MP #Protest… pic.twitter.com/hWy6FVSGfr
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 2, 2023
शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
क्षेत्र के रहवासी अशफाक द्वारा बताया गया कि, 1 सप्ताह पहले जनसुनवाई में जिला प्रशासन को इस पूरी समस्या से अवगत करा दिया गया है। वहीं क्षेत्र के पार्षद को कई बार इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी 7 दिनों में किसी प्रकार की कोई आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई है। क्षेत्र में रोजाना जो शराब पीकर दुकान से लोग निकलते हैं उनसे विवाद की स्थिति बनी हुई रहती है। क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं को भी कई बार शराबियों द्वारा अभद्रता का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर अब रहवासी एकत्र हो गए हैं और जल्द शराब दुकान को और कहीं शिफ्ट करने के लिए वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वासियों का कहना था कि, रोजाना शराब दुकान के सामने जब विरोध प्रदर्शन होगा तो शायद शराब ठेकेदार या फिर जिला प्रशासन इस पर कुछ कार्रवाई करे।