
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के फूटी कोठी चौराहे पर गुरुवार दोपहर चलती गाड़ी में आग लग गई। आग एक कचरा वाहन में लगी थी, जिसके बाद ट्रैफिक को कुछ देर तक रोका गया। दमकल को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। गाड़ी जोन 14 की बताई जा रही है।
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, जोन 14 के अंतर्गत चलने वाली कचरा गाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण डीजल टैंक के पास हुए शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं ड्राइवर ने आग लगने के बाद गाड़ी से उतरकर अपनी जान बचाई। वहीं कचरा गाड़ी पर चलने वाले क्लीनर ने तुरंत दमकल को सूचना दी।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
इसके बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई वहीं कुछ देर के लिए ट्रैफिक इलाके का बाधित रहा।
#इंदौर : फूटी कोठी इलाके में चलती #कचरा_गाड़ी में लगी #आग। ड्राइवर और क्लीनर कूदकर बचाई जान। गाड़ी जलकर हुई खाक।#Fire #GarbageVan @MPPoliceDeptt @advpushyamitra#IndoreNagerNigam #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/YmcUPXxwTr
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) April 20, 2023
ये भी पढ़ें: जाल में ऐसे फंसाते हैं शातिर : नगर निगम का सुपरवाइजर बना दूंगा… इंदौर के 5 लाख, अन्य जिलों के 2 लाख लगेंगे