
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है। एक तरफ शनिवार को जहां दिनभर बादल शहर को तरबतर करते रहे। वहीं इस बारिश में युवक-युवती सड़क पर डांस करते नजर आए। वीडियो को में एक रोमांटिक सॉन्ग भी सुनाई दे रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
कहां का है वीडियो
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में सैकड़ों की तादाद में हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस हैं। यहां रोजाना नौजवानों का तांता लगा रहता है। बीआरटीएस के नजदीक बने होटल और चौपाटी पर रोजाना सैकड़ों की तादाद में युवक-युवती पहुंचे हैं। जहां वे एक दूसरे के साथ बातचीत करते और मौज मस्ती करते दिखाई देते हैं। यह वीडियो भी वहीं का बताया जा रहा है।
#इंदौर: युवक-युवती ने #बारिश में सड़क पर किया #डांस, बारिश और ट्रैफिक के बीच भवरकुआं क्षेत्र के #BRTS का मामला, लोगों ने किए जोरदार और चटपटे कमेंट्स, आप भी देखिए ये वायरल Video#Indore #MPNews #RainDance #CoupleDance #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VOKq8VPZZI
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 25, 2023
यह इंदौर नहीं नया दौर है
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। कई लोग इसे राजनीति से जोड़ते हुए आटा महंगा डाटा फ्री कहने लगे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद कुछ लोगों ने इसे सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस बात से जोड़ दिया है। जब जी-20 सम्मेलन के वक्त वह इंदौर आए थे और उन्होंने भरे मंच से इंदौर नहीं उसे नया दौर कहकर संबोधित किया था।
(इनपुट- हेमंत नागले)