इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : मैडम बेटू तुम को प्यारा है लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है! विश्वविद्यालय में प्रोफेसर द्वारा डॉग लाए जाने पर NSUI की धमकी, कॉलेज कैंपस में लगाए पोस्टर

इंदौर। एमपी अजब है, सबसे गजब है… यह स्लोगन शायद स्टेट की कमर्शियल कैपिटल इंदौर के लिए ही बना है, क्योंकि यहां के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कैंपस में इन दिनों एक पोस्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। यहां पदस्थ एक लेडी प्रोफेसर द्वारा उनके पालतू डॉगी को कॉलेज कैंपस में लाने पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया, साथ ही ऐसे पोस्टर्स भी चस्पा किए हैं जिन पर यह स्लोगन लिखा हुआ है – ” मैडम बेटू तुमको प्यारा है लेकिन बच्चों ने क्या बिगाड़ा है। ”

यूनिवर्सिटी में हर किसी की जुबां पर अब बेटू का नाम

यूनिवर्सिटी कैंपस की बात करें तो कुलपति कक्ष की बाहरी दीवार से लेकर पूरी यूनिवर्सिटी की दीवारों पर यह कॉमिक पोस्टर लगाए गए हैं। असल में ये डॉगी कुलपति की करीबी प्रोफेसर नम्रता शर्मा का है। हालांकि एनएसयूआई के प्रदर्शन के बाद भी कुलपति रेणु जैन ने आदोंलन कर रहे स्टूडेंटस से कोई बात नहीं की। बाद में एनएसयूआई के छात्र नेता यश यादव ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पदस्थ प्रोफेसर नम्रता शर्मा फिलहाल चीफ वार्डन भी हैं। ऐसे में वे रोज गर्ल्स हॉस्टल में रोजाना अपने पालतू डॉगी को भी साथ ले जाती है। इतना ही नहीं इस जर्मन शेफर्ड नामक विदेशी ब्रीड के डॉग का हॉस्टल में रह रही छात्राओं के बीच इतना आतंक है कि छात्राएं इसे देखते ही डर के मारे ही छिप जाती हैं या दूर चली जाती हैं। इतना ही नहीं नम्रता शर्मा यूनिवर्सिटी परिसर के साथ ही किसी भी कैबिन में अपने पालतू डॉग को लेकर घुस जाती हैं। ऐसे में साथी प्रोफेसर और यूनिवर्सिटी का स्टाफ भी इस डॉग के कारण टेंशन में है।

कुलपति रेणु जैन ने क्या कहा ?

कुलपति रेणु जैन अब इस प्रकार से किसी भी प्रोफेसर के पोस्टर कॉलेज कैंपस में लगाने को निंदनीय छहरा रही है। उन्होने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यदि किसी भी संगठन या छात्र नेता को विश्वविद्यालय परिसर में किसी भी घटना या एक्टिविटी पर ऐतराज है तो वह मुझसे बात कर सकता है। हालांकि ये अलग बात है कि जब छात्र नेता उनके चैंबर के बाहर नारेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने मिलने से साफ इंकार कर दिया था।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- फिल्मी अंदाज में बाउंड्री वॉल तोड़कर पलटा और वापस खड़ा हो गया ट्रक, CCTV में कैद हुआ नजारा… देखें हैरतअंगेज VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button