इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : जैन दंपती ने सम्मेद शिखरजी के नाम पर श्रद्धालुओं से 76 हजार की धोखाधड़ी की, गुजरात से हुई गिरफ्तारी

हेमंत नागले, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शहर के रहने वाले दंपती ने सम्मेद शिखरजी ले जाने के नाम पर इंदौर के 13 लोगों से धोखाधड़ी की है। दंपती ने पहले सोशल मीडिया पर विज्ञापन दिया, जिसके बाद इंदौर के कई लोग शिखरजी दर्शन करने के लिए दंपती के झांसे में आ गए। दोनों आरोपियों ने शहर के कई लोगों के साथ ठगी की और फरार हो गए। क्राइम ब्रांच लगातार पति-पत्नी की तलाश कर रही थी, जहां एक दिन पूर्व ही गुजरात से दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल के अनुसार, शहर में रहने वाले दंपती मनोज जैन और उसकी पत्नी द्वारा यह ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। दंपती द्वारा शहर के जैन श्रद्धालुओं को झांसे में लिया गया, शिखरजी जाने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई। दंपती ने सोशल मीडिया के माध्यम से अलग-अलग विज्ञापन डाले थे और जिसके बाद कई जैन परिवार उनके झांसे में फंस गए। जो भी जैन परिवार उनके झांसे में फंस जाता उससे अपने खाते में रुपए डलवा लेते थे और उसके बाद उस आईडी को चेंज कर दिया करते थे।

जनवरी में 13 लोगों को बुलाया था उज्जैन

आरोपी मनोज जैन ने 13 लोगों से 76 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए, जिसके बाद उसने लोगों से कहा कि सम्मेद शिखरजी के लिए ट्रेन उज्जैन से मिलेगी। जब सभी लोग अपना सामान पैक करके उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंचे तब पता चला कि किसी भी ट्रेन में किसी का भी रिजर्वेशन नहीं था, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने इंदौर आकर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद आरोपियों की क्राइम ब्रांच लगातार तलाश कर रही थी, जिसके बाद गुजरात से दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर की नई नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द शहर में कुओं-बावड़ी पर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा

इंदौर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button