
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। जिसमें युवक लगातार युवती को मिलने के लिए दबाव बना रहा था और जब युवती ने मिलने से मना कर दिया तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी और खुद भी मरने का कहा। जिसके बाद युवती डरकर युवक से मिलने पहुंची। फिर युवक ने युवती के साथ मारपीट की और अश्लील हरकत भी की।
जानें पूरा मामला
छतरीपुरा पुलिस ने बताया कि युवक का नाम तनवीर उर्फ सोहेल पिता नवाब खान निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी है। तनवीर का इलाके में रहने वाली की युवती से परिचय था, लेकिन युवक बार-बार युवती को परेशान कर रहा था। वहीं, रविवार देर रात युवक ने पहले फोन कर युवती को मिलने के लिए बुलाया लेकिन युवती मना करती रही। जिसके बाद तनवीर ने उसे कहा कि यदि तुम नहीं मिलोगी तो मैं मर जाऊंगा और तुम्हें भी मार दूंगा। युवती डरते हुए महू नाका पहुंची, जहां पर सोहेल ने उसके बाल पकड़कर मारा। जिसके बाद रहवासियों ने सोहेल को पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)